बिहार: छपड़ा में ससुराल वालों की भ’यावह ह’त्या का शि’कार हुई महिला। एक विवाहिता को ससुराल वालों ने जिं’दा जला’कर उसकी ह’त्या कर दी। मामले को छि’पाने के लिए सिलें’डर वि’स्फोट की बात ससुराल वालों द्वारा बताई गयी। मिली जानकारी के मुताबिक, मृत’का के मायके वालों को सि’लेंडर वि’स्फोट की बात झूठी लगी और उनलोगों ने इस घ’टना की शि’कायत द’र्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने श्म’शान घा’ट से अध’जले श’व को ब’रामद किया और पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अ’स्पताल भेज दिया। ख़बरों के अनुसार, खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी जयप्रकाश साह की विवाहित पुत्री आरती देवी के मायके वालों ने बताया कि हमारी बेटी को जिं’दा ज’ला दिया गया और श’व को चो’री छि’पे ज’लाने के लिए श्म’शान घा’ट ले जाया गया हैं।
मृ’त महिला के परिजनों द्वारा बताया गया कि आरती की शादी तीन वर्ष पूर्व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहारपुर गांव निवासी कौलेश साह के पुत्र धर्मेंद्र साह से हुई थी। शादी के बाद से ही आपसी वि’वाद होते रहते थे।
जानकारी के अनुसार, मृ’तका के मायके वालों को ससुराल वालों ने बताया कि आपकी बेटी गै’स सि’लेंडर फ’टने से झुल’स गई है और उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। मायके के लोगों ने बताया कि हमलोग जब वहा पहुंचे तब तक मेरी बेटी बे’होश पड़ी थी जिसके बाद उसकी मौ’त इलाज के दौरान हो गई। मायके वालों को तब श’क हुआ जब वे उसके ससुराल पहुंचे जहां गै’स सि’लेंडर फ’टने की बात सामने नहीं आई बल्कि ज’ले हुए क’पड़े और के’रोसिन की म’हक पूरे घर में फैली हुई थी।
जब तक पुलिस को इसकी सुचना देते तब तक ससुराल के लोग बिना बताए श’व को ज’लाने के लिए श’मशान घा’ट लेकर चले गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की मदद से श’व को बरा’मद किया गया। फिलहाल मामले की पूरी जां’च- पड़’ताल की जा रही हैं।

बिहार: बहु को जि’न्दा ज’ला ले गए श्म’शान घा’ट, पुलिस ने बरा’मद किया अधज’ला श’व
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment