बिहार की सरकार जहां एक तरफ शरा’बबंदी कानून के प्रति इतनी सख्त हैं वहीँ आए-दिन कानू’न के उल्लं’घन के मामले सामने आ रहे हैं। पटना में शराब’बंदी कानून का एक बार फिर हुआ उल्लंघन, एक ऐसे श’राब त’स्कर को गिरफ्ता’र किया गया हैं, जो जे’ल से बाहर आने के बाद फिर से श’राब की होम डिलीवरी के धं’धे में लग गया था।
जानकारी के मताबिक, गिर’फ्तार शरा’ब तस्क’र का नाम इंद्रजीत है, जिसे नगर थाने की पुलिस ने दबोचा है। शरा’ब त’स्कर इंद्रजीत 1 दिन में 28 से 30 लोगों को श’राब पहुंचा रहा था। उसके ठिकाने से पुलिस ने 1100 लीटर श’राब बरा’मद किया है। पुलिस ने जब उसके विभिन्न बैंक खातों को खंगाला तो उसके दो बैंक अकाउंट में 25 लाख जमा थे। उसकी लग्जरी जीवनशैली को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। ख़बरों के अनुसार, इंद्रजीत जेल से ज’मानत पर बाहर आने के बाद शरा’ब तस्’करी के धं’धे को बड़ा रूप देने की कोशिश में जुटा था। इसके लिए उसने एक साथी के साथ मिलकर किराए पर 2 फ्लैट लिए थे। इन्हीं 2 फ्लैट्स में श’राब रखकर ये दोनों दा’रू की होम डिलीवरी के धं’धे करते थे।पुलिस ने जब छा’पेमारी की तब इनके दोनों ठिका’नों से कुल मिलाकर 1100 लीटर श’राब, 1.75 लाख रुपये नगद और 8 लाख की एक बाइक ब’रामद हुई। साथ ही, इंद्रजीत के पास एक डायरी मिली है, जिसमें पटना के उन शरा’बियों के नाम और पते दर्ज हैं जिनके यहां शरा’ब की होम डिलीवरी की जाती थी। अब पुलिस ऐसे लोगों की गि’रफ्तारी में भी जुट गई है।
Be First to Comment