Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मामले में पंजाब में हुई चूक। बिहार में इस मामले को लेकर तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी बड़ा बयान दिया हैं।आज दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को किससे खत’रा है बताइए ?

security issue pm angry cm channi said thank your cm return alive from the  airport nchr | सुरक्षा में हुई चूक तो CM चन्नी पर भड़के PM, बोले- अपने सीएम  को थैंक्सइससे पहले भी इंदिरा गांधी पर प’त्थर फेंके गए थे और मनमोहन सिंह पर जूते फेके गए है उन्होंने तो हा’य तौ’बा नहीं  मचाई।पप्पू यादव ने आगे कहा कि, जो भी घ’टना हुई है, उसमें स्पेशल प्रोटेक्सन टीम और पहले मोदी जी के चेले अमित शाह इस जांच के घेरे में आएंगे।

Bihar news jan adhikar parti jap suprimo pappu yadav will present in  madhepura court in 32 years case bruk - बड़ी खबर : मधेपुरा कोर्ट के बाहर  जुटी पप्पू यादव के समर्थकों की भीड़, संभालने में पुलिस के छूटे पसीने –  News18 हिंदी

क्या अमित शाह और एसपीजी को  पंजाब की हा’लात के बारे में नहीं पता था। 900 किसान म’रे हैं  तो भारत के किसानों में अभी तक प्रधानमंत्री को लेकर कितना सम्मान होगा, यह समझा जा सकता है।वैसे भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी के हवा’ले रहती है तो उन्हें फिर किससे ड’र है।पप्पू यादव ने कहा कि पंजाब की जनता प्रधानमंत्री को न हीं देखना चाहती है,  ना सुनना चाहती है, ना महसूस करना चाहती है। अब कार्यक्रम में जनता को नहीं आने के कारण प्रधानमंत्री ने एक नया बहाना ढूंढ लिया। हर चीजों में सियासत और राजनीतिक क्यों लाते हैं।

पप्पू यादव ने पंजाब के मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को कोई जानकारी नहीं दिया गया था। वही पूर्व सांसद ने कोरोना जांच के मानकों में बदलाव को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *