दिल्ली: गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सल्फा’स का पाउडर ऑर्डर कर मंगवाया और कर ली आ’त्मह’त्या। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अदालत में अर्जी के जरिए शिकायत दर्ज की हैं कि उसका भाई लॉकडाउन में आर्थिक तं’गी से बहुत परेशान था।जिस कारण फ्लिप्कार्ट कंपनी से सल्फा’स का पाउडर खरीदा था। इसके बाद भाई ने उसे खाकर आ’त्मह’त्या कर ली। हालांकि कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफ’आईआर में मसूरी थाना पुलिस ने गै’र इरा’दतन ह’त्या और सा’जिश रचने की धा’रा लगाई है।
जानकारी के अनुसार, इसके बाद मसूरी पुलिस ने ऑनलाइन सल्फा’स बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर फ्लिपकार्ट कंपनी के निदेशक, कार्यवाहक निदेशक और एरिया मैनेजर के खि’लाफ गै’र इरा’दतन ह’त्या की एफआ’ईआर दर्ज की है।
दरअसल, मसूरी के रहने वाले व्यक्ति ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनका बड़ा भाई कैब चलाता था। वो पिछले लॉकडाउन में आर्थिक तं’गी से बहुत प’रेशान था और 10 सितंबर को ऑनलाइन (₹199) में फ्लिपकार्ट से आर्डर करके सल्फा’स का पाउडर खरीदा था।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को उन्हें सल्फा’स की डिलीवरी मिली थी। इसके बाद बीते 24 सितंबर को मृत’क व्यक्ति ने सल्फा’स खा लिया। हा’लत बि’गड़ने पर उन्हें अस्प’ताल में भर्ती कराया गया था। जहां इ’लाज के दौरान अगले दिन 25 सितंबर को उनकी मौ’त हो गई थी। उसके परिवार वालों की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट ने बताया कि पुलिस को शिका’यत दर्ज कराई गई थी। लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था।

आर्थिक तं’गी से परे’शान युवक ने ऑनलाइन जह’र मंगाकर, की आ’त्मह’त्या
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
Be First to Comment