Press "Enter" to skip to content

बिहार: 3.49 लाख रूपये के नेपाली व इंडियन करेंसी बरा’मद, गिर’फ्तार

बिहार: अररिया के सिकटी बाजार बोर्डर के पास से एक कार से 3.64 लाख नेपाली व 29,995 के इंडियन करेंसी ज’ब्त की गयी हैं। इस मा’मले में एसएसबी जवानों ने मौके पर ही दो लोगों को गिर’फ्तार कर लिया हैं।  गिर’फ्तार जीतेंद्र राम मुजफ्फरपुर जिला का निवासी है और परवेज आलम अररिया का रह्ने वाला है।

Araria : Nepalese and Indian currency worth Rs 3 lakhs 94 Thousand  recovered from a car at Sikti border - अररिया : सिकटी बॉर्डर पर कार से 3.94  लाख रुपये के नेपाली व इंडियन करेंसी बरामद

जानकारी के अनुसार, जवानों को देखते ही गाड़ी पर सवार दोनों लोग भागने लगे। जिसे जवानों ने ख’देड़ कर पकड़ लिया। गाड़ी के कागजात मांगने पर नहीं दिया। दोनों व्यक्ति ने गाड़ी मालिक का अलग-अलग नाम बताया। इससे यह अंदाजा लगाया गया कि कार चो’री की है।बुधवार की देर शाम एसएसबी जवान आठ अन्य जवानों के साथ गश्ती पर थे, उसी दौरान एक टाटा टीआगो कार नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही थी। जिसे देख जवानो ने तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। ख़बरों के अनुसार, एसएसबी जवान द्वारा बताया गया कि त’लाशी लेने पर परवेज आलम के पास से तीन लाख 64 हजार के नेपाली मुद्रा व 25 हजार 495 रुपये भारतीय मुद्रा बरा’मद हुआ हैं। वहीं, जीतेंद्र राम की तलाशी लेने पर उनके पास से 4500 रुपये की भारतीय मुद्रा बरा’मद हुई हैं।  इस तरह कुल तीन लाख 64 हजार नेपाली व  29 हजार 995 भारतीय मुद्रा बरा’मद हुआ।जानकारी के अनुसार, सिकटी थानेदार ने बताया कि एसएसबी एएसआई के आवेदन पर सिकटी थाना कांड संख्या 262/21 भादवि 413, 414, 420, 468, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिर’फ्तार आ’रोपी के निशानदेही पर और एक चार पहिया चो’री का वाहन बरा’मद किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *