बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रामण के 47 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सीएम नीतीश ने मंगलवार को आईएमए के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसे लेकर मेडिकल स्टाफ ने विभिन्न प्रकर की तैयारी की गयी हैं। पहली और दूसरी लहर में डॉक्टर्स का योगदान सराहनीय था। इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।’
खबरों के अनुसार, ओमिक्रॉन से बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्क और उद्यान (जैविक उद्यान समेत) को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार की शाम गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार में अबतक तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कोरोना केस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। डॉक्टर ने नए मामलों को डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट मानकर इलाज कर रहे हैं।
राज्य के कई जिलो में महीनों बाद कोविड के केस मिल रहे हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार ने देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, राज्य में प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू करने की संभावना से इनकार कर दिया था।
जबकि इसी वैरिएंट की वजह से पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू दोबारा लागू किया गया था।साथ ही कई अन्य राज्यों में भी सख्ती से कोरोना कानून का पालन किया जा रहा हैं । जबकि सीएम नीतीश ने कहा था कि बिहार में अभी कोई आवश्यकता नहीं है।’

सीएम नीतीश का सम्बोधन, बिहार में शुरू हो चुकी हैं कोरोना की तीसरी लहर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
- बिहार में फिर लौटा कोरोना वायरस, 3 दिनों में मिले 37 नए केस; अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
- मुजफ्फरपुर जिले में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
- गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, कोरोना को लेकर एहतियात
- मुजफ्फरपुर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- राजधानी पटना में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, रखा गया होम आइसोलेशन में
Be First to Comment