बिहार: बरौनी के सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 13 कील गढ़हरा मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह अज्ञात नका’बपोश अपरा’धियों ने कांग्रेसी समाजसेवी उदय झा के घर में घुसकर लू’टपा’ट की घ’टना को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार, वार’दात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पी’ड़ित लोकेश झा ने घटना के संबंध में बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। अचानक चार की संख्या में नका’बपोश बद’माश कमरे में घुस गए। कमरे में घुसते ही बद’माशों ने मा’रपी’ट और गा’ली-गलौ’च करने लगे।
इस दौरान बद’माशों ने जब’रन आलमीरा खोलकर उसमें रखे 15 भर सोने की जेवरात और नकद एक लाख 13 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद अप’राधियों ने बोला कि दोनों को मा’र दो। फिर इसके बाद एक बद’माश ने गो’ली चला दी। गो’ली पत्नी के सिर में लग गई। इसके बाद वह सह’म गए। लोकेश झा ने बताया कि अप’राधी घर में कैसे प्रवेश कर गए, यह पता नहीं चल पाया।
ख़बरों के अनुसार, घ’टना के बाद पति लोकेश कुमार झा अपनी पत्नी को इलाज के लिए बेगूसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया हैं। पी’ड़ित परिजन पीएमसीएच पटना पहुंचे। इलाज के दौरान रानी देवी की मौ’त हो गयी। घ’टना के बाद मोहल्ले में सन’सनी फैल गई। इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में काफी आक्रो’श है।
जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अनुग्रह शर्मा,पूर्व मुखिया गोपीनाथ साह,बबलू सिंह,डॉ एमके मिश्रा,मो दानिश महबूब आदि ने इस घ’टना की तीखी निंदा की। लोगों ने पुलिस से घटना में शामिल अप’राधियों को अविलंब गिर’फ्तार करने की मांग की। इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

बिहार: समाजसेवी के घर लू’टपा’ट, महिला को मा’री गो’ली-मौ’त
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
- बेगूसराय को देश भर में मिला पहला स्थान, 111 शहरों को छोड़ा पीछे
- बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी-सोनिया गांधी देश छोड़कर भागने वाले हैं
- बेगूसराय में गरजेंगे सीएम योगी और हेमंत बिस्वा शर्मा, गिरिराज सिंह के लिए करेंगे वोट की अपील
- 2 मार्च को बिहार आ रहे पीएम मोदी, गिरिराज सिंह ने भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया प्रचार रथ
- सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment