Press "Enter" to skip to content

बिहार: ओमिक्रोन के बढ़ते कहर से, इस जिले ने जारी की नई गाइडलाइन

बिहार: बक्सर जिला प्रसाशन की ओर से ओमीक्रोन की दस्तक की जानकारी मिलने पर कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इससे संक्रमण पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी और लोगों में जागरूकता भी आएगी। लागू प्रतिबंधों को शिथिल करने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक के लिए कई निर्देश लागू किए गए हैं।

कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क - BBC News हिंदीइस आदेश के तहत सभी दुकानें व प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुले सकेंगे। परंतु उनका संचालन शर्तों के साथ किया जाएगा। दुकानों-प्रतिष्ठानों में सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। काउंटर पर दुकानदारों द्वारा कर्मियों व ग्राहकों के उपयोग के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। दुकानों एव प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु सफेद वृत्त फिर से बनाए जाएंगे।विवाह समारोह का आयोजन कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया के अनिवार्य अनुपालन के साथ किया जा सकेगा किंतु इनमें डीजे एवं बरात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 3 दिन पहले देनी होगी।अं’तिम सं’स्कार-श्रा’द्ध कार्यक्रम भी कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया के अनिवार्य अनुपालन के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।सभी विश्वविद्यालय कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान तथा विद्यालय पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे साथ ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था के विकल्प को भी रखा जाएगा। आयोगों, पर्षद, बोर्डो एवं अन्य समतुल्य संस्थानों तथा राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों- विद्यालयों द्वारा सभी प्रकार की परीक्षाएं कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया के अनिवार्य अनुपालन के साथ आयोजित की जा सकेगी। सभी धार्मिक स्थल, पार्क एवं उद्यान सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम एवं स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट्स, खाने की दुकान क्षमता के 50 फीसदी के साथ सामान्य रूप से खुलेंगे।  साथ ही इन जगहों पर टीकाकरण करा चुके लोग ही कार्यरत रहेंगे श्रद्धालुओं आगंतुकों एवं दर्शकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहने आदि से संबंधित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

बक्सर के डीएम अमन समीर ने कहा है कि ‘ओमीक्रोन से या कोरोना से जिंदगी को बचाने का एक मात्र रास्ता यही है कि मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया जाए। इसको पहन कर ही बाहर निकलें या यात्रा करें। भीड़-भाड़वाली जगह पर जाने से बचें। साथ ही, वैक्सीन भी हर कोई जरूर लें। करीब 70 फीसदी लोगों ने पहला डोज ले लिया है। अब जो बचे हैं, वे भी लें। दूसरी डोज के लिए जिनकी समयावधि पूरी हो गई है, वे भी अपना दूसरा डोज लें। गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें।’

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *