पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने अपने बयान से शराबबंदी की हवा ही निकाल दी है। उन्होंने कहा है कि सूबे में शराबबंदी कानून की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री इस पर जल्द ही उचित निर्णय लेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर प्रशासन सख्त है, वहीं पर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू नहीं है, वहां इस प्रकार की घटनाएं काफी कम हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे भी बिहार में शराबबंदी के पांच साल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री को इस कानून की सफलता और विफलता पर भी विचार करने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस पर उचित कार्रवाई करेंगे और दोषियों को सजा भी दिलवाएंगे।
Be First to Comment