हाजीपुर। हाजीपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर वैशाली प्रखंड के बेनीपुर गांव के महिला और पुरुष किसान गेंदा के फूल की खेती कर अपनी किस्मत संवार रहे हैं।
इस गांव में करीब 50 एकड़ जमीन में सालों भर गेंदे की खेती की जाती है। यहां से उत्पादित फूल बिहार से बाहर प्रदेशो में भी भेजे जाते हैं। इस गांव की 50 से अधिक महिलाएं लीज पर जमीन लेकर गेंदे की खेती कर रही हैं। इसके लिए वे सरकार से भी कोई मदद नहीं लेतीं।
यहां के किसान महाजन से ब्याज पर रुपये लेकर फूल की खेती कर रहे हैं। ऑस्ट्रियन गेंदा फूल की खेती यहां के किसान कर रहे है। यह फूल सजावट में ज्यादा काम आता है।
Be First to Comment