पटना : माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी नहीं बख्शा।
माले महासचिव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर दलित काफी समय से हिंसा का शिकार हो रहे हैं। लेकिन, नीतीश कुमार की सरकार उन्हें न्याय दिलाने में असफल है।
माले महासचिव ने कहा कि इन दिनों बिहार में दो चुनाव चल रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव। भाजपा पंचायत चुनाव में गरीबों और दलितों की भागीदारी रोकने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। इसी वादे पर उन्होंने अपनी कुर्सी भी बचायी। लेकिन, उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।
उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार से जवाब मांगने का चुनाव है। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार को बेनकाब करने और उसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए और सरकार को बेनकाब करने के लिए आगामी 18 नवंबर को बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर कार्यक्रम करने की घोषणा भी की।
Be First to Comment