Press "Enter" to skip to content

ब्रिटिश मीडिया के हवाले से बड़ी ख़बर, शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटिश मीडिया के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रिंस चार्ल्स को कोरोना पॉजिटिव है.जबकि उनकी पत्नी कैमिला का भी कोरोना टेस्ट किया गया हालांकि उनका टेस्ट नेगिटिव आया है. अब दोनों ही स्कॉटलैंड में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अब तक 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 422 लोगों की मौ’त हो चुकी है.

क्लैरेंस हाउस के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘सरकार और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, प्रिंस और कैमिला अब स्कॉटलैंड में घर पर सेल्फ आईसोलेशन में हैं. एनएचएस द्वारा एबरडीनशायर में परीक्षण किए गए जहां उन्होंने परीक्षण के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा किया. यह पता लगाना संभव नहीं है कि प्रिंस ने किसके कारण पिछले कई हफ्तों के दौरान अपनी सार्वजनिक भूमिका में उच्च व्यस्तताओं के कारण वायरस को पकड़ा.’

कोरोना वायस से अब तक जिन देशों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है उनमें इटली, चीन, स्पेन, ईरान और फ्रांस है.

कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौ’त के मामले में इन देशों का नाम
कोरोनावायरस के संक्रमण से जिन देशों में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है, उनमें फ्रांस पांचवें नंबर पर है. कोरोना के प्रकोप से फ्रांस में करीब 1,100 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा विदेशी ऑनलाइन मीडिया फ्रांस24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को फ्रांस में कोरोनावायरस से संक्रमित 240 लोगों की मौ’त होने के बाद इस जानलेवा वायरस ने फ्रांस में अब तक करीब 1, 100 लोगों को मौत की नींद सुला दी है.

चीन से पैदा हुई इस महामारी की चपेट में अब पूरी दुनिया आ गई है और यूरोप में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौ’त हुई है.

फ्रांस 24 डॉट कॉम की 24 मार्च की रिपोर्ट के अनुसारए फ्रांस में कोरोनावायरस के 22,300 मामले की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें बीते 24 घंटों के दौरान आए 2,444 मामले शामिल हैं. यह जानकारी मंगलवार को फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी.

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में तबाही मची है. दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 18,900 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है जबकि इस बीमारी से पीड़ित करीब 1,09100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Source: ZeeNews

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *