पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गये। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान और भी कई नेता मौजूद रहे।
बता दें कि राष्ट्रपति बुधवार शाम राजभवन में पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ आयोजित हाई-टी में भी शामिल होंगे। 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगेऔर शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। अगले दिन 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर और पटना सिटी गुरूद्वारा भी जायेंगे। वे 22 अक्टूबर को 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Be First to Comment