बिहार छात्र संघ का शुक्रवार को छठा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती भी मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन राम दयालु सिंह महाविद्यालय के श्री कृष्ण सभा भवन में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुढ़नी के विधायक डॉ अनिल सहनी थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन करके संगठन के संस्थापक गौतम सिंह और मुख्य अतिथि डॉ अनिल सहनी ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के मुजफ्फरपुर जिला के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने की। मंच संचालन संघ के प्रदेश प्रभारी निवेश सिंह ने किया।
स्वागत भाषण देते हुए संघ के संस्थापक गौतम सिंह ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि जिस जगह से हमने युवा साथियों के साथ यह संगठन की शुरुआत की थी, उस जगह पर आज छठा स्थापना दिवस मना रहा हूं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में बहुत सारी दिक्कतें आयीं। लोग कहते थे कि पागल हो गया है, संगठन चलाएगा। आज वही लोग कहते हैं हमें पहले से ही विश्वास था कि यह संगठन बहुत आगे जाएगा।
यह कहने का मेरा अर्थ है कि आप जब भी कुछ बड़ा करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपको हर जगह दिक्कत देंगे। हर जगह परेशानी देंगे। लेकिन, आप आगे बढ़ते रहो जैसा कि एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि जब बारिश होती है तो सभी पक्षी अपना आश्रय ढूंढने लगता है। लेकिन, एक बाज ही एक ऐसा पक्षी है जो बादलों के ऊपर बारिश में भी अपनी उड़ान भरा रहता है। यानी समस्याएं आपके पास आएंगी, लेकिन आप उसे किस तरह से लेते हैं, यह आप पर निर्भर करता है।
उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों का और महिला मोर्चा का धन्यवाद करते हुए कहा आप सभी ने जितना इस संगठन के लिए किया है, वह सच में सराहनीय है। आप सभी की वजह से ही यह संगठन इतना आगे तक आया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि कुछ सालों में बिहार के हर छात्र-छात्राओं की जुबान पर बिहार छात्र संघ का नाम होगा।
इसके बाद बारी बारी से सभी वक्ताओं ने एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्ष एवं जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद युवा साहित्यकार अमन बिहारी ने बिहार छात्र संघ के लिए स्वरचित कविता से वहां पर उपस्थित तमाम युवाओं छात्रों का मन मोह लिया।
इसके बाद संघ के सभी पदाधिकारियों ने संघ के आगे की रणनीति एवं विचारधारा पर प्रकाश डाला। संघ के मुजफ्फरपुर जिला के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने छात्रों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के गिरते हुए स्तर के खिलाफ हम सभी को एक होकर के आगे की लड़ाई लड़नी होगी। बिहार के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र सबसे मजबूत और प्रबल हथियार है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुढनी विधायक डॉ अनिल साहनी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जयप्रकाश नारायण जी का बड़ा समर्थक रहा हूं। जहां भी छात्र और युवा हितों का सवाल होगा, वहां मैं सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार छात्रसंघ के स्थापना दिवस पर वादा करता हूं कि बिहार छात्र संघ जैसे क्रांतिकारी और संघर्षशील संगठन के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
इसके बाद बिहार छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मेडल देकर के सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर के संगठन में दिए उनके योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया ।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर निखिल सिंह ,दीपक जी , मनीष जी , प्रवीण कुमार , जितेंद्र यादव , अमरनाथ सिंह , इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में वाणी शांभवी, स्वाति मिश्रा, आयुषी कश्यप, जूही सिंह, मनीषा सिंह और राहुल पांडे शामिल थे।
इस मौके पर तैयब खान, निहाल सिंह, आदित्य झा, मयंक राज, आदित्य सिंह, बंटी सिंह, राहुल राज, सिद्धार्थ झा, पिंकेश कुमार, अवनीश राहुल, आदित्य करण, जय मणि रत्नम, कुणाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Be First to Comment