बेगूसराय में नवरात्रा पूजा को लेकर बुधवार को गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा तटों पर उमड़ी। खासकर बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा तट और झमटिया गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह से गंगा स्नान किया।
यहां पर गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु अपने साथ गंगा जल भी लेते गये। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद कलश स्थापन के लिए गंगाजल अपने घर को ले गए।
दरअसल गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। कलश स्थापन के साथ 10 दिवसीय मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू होगी। इसके लिए श्रद्धालु गंगा स्नान कर जल ले गये।
बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर आसपास के जिलों के भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे थे। झमटिया घाट के पंडित बैजनाथ झा ने बताया कि नवरात्रा को लेकर लोग गंगा स्नान करने दूर-दूर से पहुंचे हैं और जल अपने घर ले जा रहे हैं। गंगा स्नान कर लोगों ने अपनी सुख शांति समृद्धि की कामना भी की।
Be First to Comment