गोपालगंज जिले के लिए आज का दिन बड़ा खास है, जहां गोपालगंज जिला अपनी 49वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से शहर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी हो कि गोपालगंज सारण प्रमंडल का एक छोटा सा शहर था। वर्ष 1973 में 2 अक्टूबर को इसे जिले की मान्यता दी गयी। इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है।
इस मौके पर गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अंबेडकर भवन में नार्थ प्वाइंट बोर्डिंग स्कूल के छात्रों ने मनमोहक झांकी पेस की।
कार्यक्रम का आगाज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अतिथिगृह में लगी बापू की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर किया। इस दौरान एसपी आनंद कुमार, भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडे सहित नेता और पदाधिकारियों ने शीश नवाकर सत्य एवं अहिंसा के पुजारी का नमन किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी बापू का वेश धारण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश के लिए दिये गए उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर बच्चों की मनमोहक झांकी ने सबका मन मोह लिया।
गोपालगंज के स्थापना दिवस को लेकर गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज गोपालगंज के लिए सौभाग्य की बात है, जहां भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है, वहीं जिले की स्थापना दिवस भी आज के ही दिन हुई थी। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है। मैं जिले वासियों से अपील करता हूं कि, गोपालगंज जिले का नाम रोशन करें, यहां उद्योग लगाएं सुरक्षा की गारंटी हमारी टीम की है।
हालांकि, जिस तरह का कार्यक्रम का आयोजन गोपालगंज जिला प्रशासन की तरफ से किया गया था, वह मनमोहक था। लेकिन, चक्रवर्ती तूफान का असर इस कार्यक्रम पर भी पड़ा। कई लोग तेज बारिश के कारण समय से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए।
Be First to Comment