Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : ग्रामीण बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध : सोहैल अहमद

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सोहैल अहमद ने बिहार वासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने शनिवार को गांधी जयंती से अगले साल तीस सितम्बर तक के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। इसके तहत हर भारतीय नागरिक को वित्तीय सेवाओं से जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

इस मुहिम के दौरान बचे हुए सभी लाभार्थियों का जनधन खाता खोला जाएगा और केंद्र सरकार की जन सुरक्षा की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकृत किया जायेगा।

भारत सरकार की इस मुहिम में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुहिम की पूरी अवधि के दौरान हर एक बिहारवासी को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अपनी 1032 शाखाओं और 3300 ग्राहक सेवा केंद्रों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से आपकी सेवा में हाजिर है। आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इन केंद्रों पर जाकर भारत सरकार की इन लाभप्रद योजनाओं में अपना पंजीकरण कराएं।आप सभी की भागीदारी से हम ये काम समय से पूर्व कर पूरे बिहार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी के जन्म दिवस पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक हर बिहारवासी को बैंक सेवाओं से जोड़कर भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ देने के लिए अपने आप को संकल्पित करता है। आइए बिहार को स्वस्थ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाएं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *