मधुबनी : गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पीएम नरेंद्र मोदी का 20 सालों का जीवनकाल सेवाकाल रहा है। ये बातें बुधवार को मधुबनी पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहीं।
वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होने मधुबनी पहुंचे थे। उन्होंने झंझारपुर के सूखैत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित गोबर के बदले गैस देने की योजना का वहां जाकर निरीक्षण किया।
उन्होंने इस मॉडल की तारीफ करते हुए अन्य जिलों में भी इसे लागू करने की बात कही। इस दौरान कोरोना के कारण मृत भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की।
इसके बाद वे रांटी स्थित पद्धमश्री राम दुलारी देवी के घर गये। उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी। इसके बाद चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
इसके बाद श्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले पैरवी करने वालों को पुरस्कार व पद्धमश्री मिलता था। लेकिन नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कुशल लोगों को पुरस्कार व पद्धमश्री मिला रहा है। इस दौरान उन्होंने मधुबनी और जयनगर में ब्लड बैंक की स्थापना की घोषणा भी की।
Be First to Comment