Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी : दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर ह’त्या

सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी पथ में रीगा चीनी मिल डिस्टीलरी से दक्षिण बीच सड़क पर 18 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर ह’त्या की दी गयी। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है।

थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के बेटे अनमोल कुमार अपने चाचा के लड़का प्रियांशु कुमार के साथ कुछ लड़के के बुलावे पर कुशमारी चौक की तरफ जा रहा था।

इसी बीच तीन लड़कों ने बीच सड़क पर अनमोल पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनमोल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया। वहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।

डॉक्टर उदय भानु सिंह का कहना है कि चाकू से गोदे होने के कारण अनमोल की मौ’त हो गई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। आरोपी दिनदहाड़े ह’त्या कर फरार हो जा रहे हैं।


घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार और दारोगा उपेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने परिजनों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है।

अनमोल के साथ जा रहे चचेरे भाई प्रियांशु कुमार ने पुलिस को बताया कि बभनगामा पंचायत के बखरी गांव निवासी विकास कुमार यादव, राजा ठाकुर और दीपक यादव ने मेरे भाई की बेर’हमी से ह’त्या कर दी।

घटना के बाद युवक के पिता अजय भारती ने थाने में आवेदन देकर आरोपियोंे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग बताते हैं मामूली विवाद को लेकर करीब एक माह पूर्व दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी से गुस्साए आरोपियों ने अपना बदला लिया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *