श्रीनगर, 19 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने कोरोनावायरस के पहले मामले को देखते हुए श्रीनगर में पाबंदी लगा दी है। दुकानों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है।
लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए कई जगहों पर कटीले तार लगा दिए गए हैं।
यह कदम शहर में कोरोनावायरस के पहला मामला सामने आने के बाद उठाया गया है।
कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति खानयार का रहने वाला है और वह 16 मार्च को सऊदी अरब में उमराह करने के बाद श्रीनगर पहुंचा था।
श्रीनगर के डिप्टी कमीश्नर शाहिद चौधरी ने ट्वीट कर कहा, “श्रीनगर शहर में कोरोनावायरस से निपटने के लिए पाबंदी लगाई गई है। मेडिकल टीम अपना काम कर रही हैं। प्रशासन प्रभावी सेवा और आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी।”
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर मुजफ्फरपुर न्यूज़ ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
Be First to Comment