सीतामढ़ी जिले डुमरा थाने की पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के 16 चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 21 मोटरसाइकिल, पांच पम्पिग सेट, चाकू और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं।
इधर, इस मामले में सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने बताया है कि डुमरा, नगर और बाजपट्टी थानों की पुलिस ने एक साथ मिलकर छापेमारी कर इस गिरोह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोर डुमरा थाना क्षेत्र के धनुषी, मदनपुर और मिश्रौलिया गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को यह कामियाबी तब मिली जब डुमरा थाने की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उसने गिरोह का खुलासा किया। पकडे़ गये चोर की निशानदेही औऱ एसपी के निर्देश पर दो थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान चोरी की कुछ मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं।
इसके बाद डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने धनुषी गांव में छापेमारी की। वहां से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद चारों की निशानदेही बाकी बचे 12 चोरों के साथ कुल 16 चोर गिरफ्तार किये गये।
Be First to Comment