गोपालगंज के जिला केंद्रीय पुस्तकालय का अब वर्षो बाद जीर्णोद्धार होगा। वर्षो से उपेक्षित इस जिला केंद्रीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया।
इससे पहले बैठक में डीएम ने सदर एसडीएम को जांच करने का आदेश दिया था। सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने जिला केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।
सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि जिला केंद्रीय पुस्तकालय में चारदीवारी नहीं है। यहां चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इस पुस्तकालय के भवन की मरम्मत कर रंग रोगन का काम किया जाएगा।
यहां पर लोगों को बैठने के लिए टेबल-कुर्सी और आलमीरा को विकसित किया जाएगा। इसके बाद पुस्तकालय में नयी किताबें भी मंगायी जाएंगी। इसके साथ ही इस पुस्तकालय को और व्यापक बनाया जाएगा। ताकि इस पुस्तकालय को और बेहतर तरीके से अपडेट किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला केंद्रीय पुस्तकालय में लोगों को हर सुविधा मिल सके। इसके लिए एलईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला केंद्रीय पुस्तकालय का कायाकल्प हो जाएगा।
Be First to Comment