Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: हिन्दी में कार्य करना है आसान : उप महाप्रबंधक

मुजफ्फरपुर। हिन्दी में कार्य करना करना आसान है। आमलोगों की भाषा होने से शत प्रतिशत लोग समझते है। इसे गति देने की जरूरत है। अपने कार्यालय में राजभाषा का उपयोग शत प्रतिशत करें। प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक शैलेश कुमार मालवीय ने उक्त बातें कहीं।


स्थानीय क्षेत्र के बैंकों, उपक्रमों, सरकारी कार्यालय एवं विद्यालयों की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 16 वीं बैठक बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सभागार में बुधवार को आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न हुई। इसमें हिन्दी में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न 15 संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मो.सहाव उद्दीन द्वारा सदस्यों का स्वागतकिया गया। वहीं छमाही रिपोर्ट की प्रस्तुती सदस्य सचिव अनुप तिवारी ने किया।


बैठक में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने अध्यक्षीय संबोधन में सभी सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय कार्यान्वयन के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सदस्य बैंकों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री कुमार ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर हमेशा आगे रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर समिति की उपलब्धि सभी सदस्यों के समर्पण,सहयोग और सक्रिय भागीदारी का ही परिणाम है। उन्होंने उपलब्धि प्राप्त होने पर सबके प्रति आभार व्यक्त किया।


मुख्य अतिथि के रूप में आये भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग पूर्व क्षेत्र के सहायक निदेशक निर्मल कुमार दुबे ने राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि आंकड़ों को वास्तविक बनाएं रखें। धारा 3(3) के 14 दस्तावेजों को अपनी रिपोर्ट में शामिल करें। श्रीदुबे ने कहा कि राजभाषा कानियम एवं धारा का अनुपालन किया जा रहा है। यह बहुत ही खुशी कीह बात है। उन्होंने मुजफ्फरपुर बैंक गतिविधियों की सराहना की। बैठकों में कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति अपेक्षित होती है।


इस मौके पर समिति की गृह पत्रिका मुजफ्फरपुर दर्पण का विमोचन किया गया। अध्यक्ष ने सेंट्रल बैंक के हेमंत कुमार के प्रयास की काफी सराहना की। वर्ष 2020-2021 में हिन्दी के उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले संस्थानों को राजभाषा पुरस्कार एवं शील्ड दिये गये।

केन्द्रीय कार्यालय संवर्ग में प्रथम पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण, द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय, लीची अनुसंधान केंद्र, तृतीय पुरस्कार राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पोस्टमास्टर जनरल, एवं सांत्वना पुरस्कार केरिपु बल को दिया गया। उपक्रम संवर्ग में प्रथम पुरस्कार दूरदर्शन बैंक एकल शाखा संवर्ग में प्रथम पुरस्कार इंडियन ओवरसीज बैंक एवं द्वितीय पुरस्कार यूको बैंक को दिया गया।

बैंक कार्यालय संवर्ग में प्रथम पुरस्कार सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, द्वितीय पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा एवं तृतीय पुरस्कार केनरा बैंक को मिला। मौके पर सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक केएन दुबे ने संचालन किया। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सचित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BANKMore posts in BANK »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *