मधुबनी जिले में इन दिनों चोरों का बोलबाला है। चोरों ने मंगलवार को दुस्साहस करते हुए कोर्ट कैंपस से एक ऑल्टो चार गायब कर दी। इससे व्यवहार न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
कोर्ट आए लोक अभियोजक मनोज तिवारी पैरवी के बाद एडीजे कोर्ट परिसर में लगी अपनी कार की ओर गये तो वह गायब थी। यह देख वे भौंचक रह गये।
इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगियों को फोन कर कार के बारे में पूछा, लेकिन सहयोगियों ने गाड़ी ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें यह अहसास हो गया कि उनकी ऑल्टो कार चोरी हो गई है।
इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में मास्क लगाए दो चोर ऑल्टो कार में बैठ कर ले जाते दिखे।
चोरों ने अतिसुरक्षा वाले सीसीटीवी कैमरे से लैश भीड़भाड़ वाली जगह से लोक अभियोजक की गाड़ी चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।
बताते चले कि इस क्षेत्र में कई ऐसे शराब तस्कर हैं जो चोरी की व चार चक्का गाड़ी नेपाल से शराब की तस्करी के लिए करते हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है वही जिले के सभी थानों को वायरलेस मैसेज भेज कर चोरी की सूचना फ्लैस कर छानबिन में जुटी है।
Be First to Comment