ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। सावन समाप्त होते ही सोमवार को मांस एवं मछलियों के मांग में उफान आ गया। शहर के विभिन्न बाजार में खुले विभिन्न दुकानों पर खरीदारों का हुजूम देखा गया। जहां लोगों खरीदारी की।
मांग बढ़ने से मछलियों के कीमत में चालीस से साठ रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हो गया। वहीं मुर्गा मांस में बीस रुपये प्रतिकिलो की तेजी आ गयी। वहीं जिंदा रोहू, कतला, झिंगा एवं बघवा मछलियों की कीमत मनमाना रहा।
शहर के विभिन्न बाजार जीरोमाईल, अहियापुर, अखाड़ाघाट, लक्ष्मी चौक, भगवानपुर, आमगोला, सतपुरा, कच्चीसराय, जेल चौक, चंदवारा, अतरदह आदि इलाकों में जिंदा ब्यॉलर मुर्गा 140 से 160 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा गया। वहीं बिना स्कीन वाले मुर्गा 180 से 200 रुपये प्रतिकिलो से दर से बिक्री हुई। जबकि खसी का मांस 550 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा गया।
खुदरा बाजार में जहां बड़ी साइज वाली जिंदा रोहू एवं कतला मछलियां 250 से 350 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिकी। छोटी साइज वाली जिंदा जासर, रोहू एवं कतला मछलियां 160 से 200 रुपये, रोहू, कतला एवं जासर 130 से 200 प्रतिकिलो की दर से बिकी।
हालांकि नदी, तालाब एवं पोखर वाले लोकल मछलियां की आवक आज ज्यादा रही। छोटे साइज वाले झिंगा 300 रुपये, बधवा 400 रुपये, बामी 200 रुपये और गौंची 600 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक्री हुई। विभिन्न किस्मों वाली छोटी-छोटी मछलियां 100 से 130 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेची गयी।
ग्राहकों की मांग रहने से आंध्र प्रदेश वाले मछलियों की आवक में तेजी आ गई है। इस समय बरसात का मौसम रहने से नदी, तालाब एवं पोखर वाले लोकल मछलियां ज्यादा आ रही है। कृषि उत्पादन बाजार समिति में रोहू, कतला 80 से 160 रुपये एवं जासर 80 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक्री हुई।
One Comment