मुजफ्फरपुर। भाई-बहन का स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को हर्षोउल्लास वातावरण में संपन्न हो गया।
रक्षाबंधन को लेकर आज विभिन्न किस्मों वाले मिठाइयों की बिक्री जमकर हुई। लड्डू से लेकर खोआ तक विभिन्न किस्मों वाले मिठाइयां दुकानों में उपलबध था।
सुबह से लेकर दोपहर तक दुकानों पर खरीदारों की हुजूम देखी गई। जहां लोग आधा से पांच किलो तक मिठाईयों की खरीदारी कर रहे थे। मिठाइयों की मांग अधिक रहने से कई चाय नाश्ता वाले भी मिठाईयां बेच रहे थे।
दुकानों पर जहां लड्डू 140 से 160 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा गया। वहीं गुलाब जामुन, छेना मिठाई 240 रुपये से लेकर 280 रुपये प्रतिकिलो, सुखा हुआ छेना मिठाई 300 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक्री हुई।
इसबार रक्षाबंधन का समय सुबह दस बजे के बाद रहने से बहन भाईयों के कलाई पर राखी बंधना शुरू किया जो रात तक सिलसिला जारी रहा। इसबार रक्षाबंधन का समय काफी बेहतर था।
Be First to Comment