Press "Enter" to skip to content

झारखंड: रांची के अड़गोरा में मारबोन सीएनएफ शो रूम का हुआ उद्घाटन

रांची। झारखंड के रांची शहर स्थित अड़गोरा में बुधवार को मारबोन शो रूम का उद्घाटन सत्या श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मारबोन विभिन्न डिजाइनों में एक से बढ़कर एक खुबसूरत वाटर पु्रफ वाले दरवाजा, खिड़की एवं चौखड़ का निर्माण करती है।


सर्वोत्तम क्वालिटी, टिकाऊ और मनमोहक सुबसूरत डिजाइन के कारण मारबोन की पहचान आमलोगों के बीच बनी हुई है। आज बाजार में अलग स्थान है। झारखंड में मारबोन का एक मात्र सीएनएफ शो रूम का शुभारंम हुआ है।


शो रूम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारबोन कम्पनी का उत्पाद पश्चिम बंगाल के पूरलिया एवं गुजरात में होती है। जहां विभिन्न किस्मों वाले विभिन्न साइजों में वाटर पु्रफ वाले दरवाजा, खिड़की एवं चौखड़ का निर्माण करती है। कम्पनी का मुख्यालय कोलकता में है।


उन्होंने बताया कि सर्वोत्तम क्वालिटी के मजबूती देनी वाली लकड़ी को बीच में रखकर वाटरप्रुफ दरवाजा तैयार किया जाता है। जो काफी दिनों तक चलता है। उत्तम किस्म वाले प्लास्टिक के चौखट बने है। कम्पनी के बने दरवाजा, खिड़की एवं चौखट 122 रुपये से लेकर 2625 रुपये के बीच उपलब्ध है।


मौके पर बिहारीलाल ग्रीनउड प्राइवेट लिमिटेड का कंनट्री एक्सक्यूटिव हेड राम केसरी, दिनेश मंडल, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों में डीलर नियुक्त किया जायेगा।

Share This Article
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from RANCHIMore posts in RANCHI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *