गोरौल (वैशाली)। प्रखंड में शिक्षक चयन को लेकर सेटिंग शुरू हो गयी है। इस काले कारनामे में बीआरसी, प्रखंड कार्यालय के अलावे जनपतिनिधि भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीआरसी के एक शिक्षक के यहां प्रति उम्मीदवार 5 से 6 लाख रुपया जमा लिया गया है।हर बहाली वही शिक्षक सभी को मैनेज करता है।
यदि आप मेधावी है और शिक्षक बनने की सोच रहे है और सेवा शुल्क देने के लिये रुपया नही है तो आपको इस काउंसलिंग से बाहर कर दिया जायेगा। इससे पहले भी उच्च विद्यालय गोरौल के प्रांगण में आयोजित शिक्षक चयन के दौरान अभ्यार्थीयो द्वारा जमकर हंगामा किया था।
काउंसलिंग के लिये पहुचे कई जगहों के उम्मीदवारों ने बताया कि रात्रि में काउंसलिग करना कहि से उचित नही था।पहले से ही शिक्षा विभाग के लोगो द्वारा सेटिंग बैठाया गया था।चयन से पहले ही उम्मीदवारों का नाम लगभग तय कर ली गयी थी।
वही कई उम्मीदवार नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि मेघा सूची में नम्बर यदि 60 प्रतिशत है तो भी प्रमाण पत्रों का सक्रिनिग कर 80 प्रतिशत अंक दिखाया गया और सेटिंग के तहत उसका चयन कर लिया गया. ताकि चयन के दौरान हंगामा नही हो।
उस समय भी उम्मीदवारों द्वारा प्रत्येक नियोजन के बदले 5 से 6 लाख रुपये पहले ही जमा करा लेने की बात कही गई थी। जो लोग रुपया जमा कर चुके थे उनके चयन के लिये शिक्षा विभाग, स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि हारतोर मेहनत करते देखे गये थे।
इतना सब कुछ के वाद भी सही और उच्च अंक धारी अभ्यर्थी चयन के दौरान पिछड़ गये।दर्जनों उम्मीदवारों ने इस चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुय जांच की मांग जिलाधिकारी भी किया था।अब पुनः एक वार फिर प्रखंड शिक्षक बहाली को लेकर सेटिंग का दौर चल रहा है।
One Comment