राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पटना सिटी के आलमगंज स्थित भद्र घाट और महावीर घाट के संपर्क पथ पर गंगा का पानी आ गया है।
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने गंगा स्नान और नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी भद्र घाट पर छोटे-छोटे बच्चे गंगा स्नान कर रहे हैं।
मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने जिला प्रशासन से मांग भद्र घाट और महावीर घाट के संपर्क पथ पर परिचालन बंद कराने और भद्र घाट पर पुलिस की तैनाती करने की भी मांग की है। ताकि यहां पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो पाए।
Be First to Comment