मुजफ्फरपुर संत जोसेफ्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में भी परचम लहराया है। स्कूल के शत-प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता पायी है। छात्र श्रेयस राज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ ही जिले का नाम भी रौशन किया है। वहीं 67 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं। इससे स्कूल के छात्रों व शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। इस सफलता के लिए सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।
स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राचार्य के मार्गदर्शन और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से बच्चे बेहतर अंक लाने में सफल हुए हैं। इसमें छत्रों के अभिववाकों का भी बड़ा योगदान है। की का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि नयाब बतुल ने 96.6 प्रतिशत, शिवम कुमार 95.8 प्रतिशत, विशाल कुमार 94.8 प्रतिशत, आदर्श राज 94.4 प्रतिशत, अंनिकेत रंजन 93.8 प्रतिशत, इंतखाब नासिर व रिषिका श्री 93.6 प्रतिशत, रवीश राज 93.4 प्रतिशत, कृति सिंह व शुभम कुमार 93.2 प्रतिशत, ओम शाश्वत, मो.जाहिद रजा व मरिया तबशुम 93 प्रतिशत,आशुतोष कुमार झा 92.8 प्रतिशत,आदित्य आनंद 92.2 प्रतिशत, प्राणजन राज एवं सुभांगी सिंह 91.2 प्रतिशत एवं विशाखा कुमारी 90.8 प्रतिशत अंक लाई है। स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 67 है। जबकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 78 है।
उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशतसे अधिक अंक पाने वालों की संख्या 136 है। 50 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 22 है। परीक्षा में स्कूल के 403 शामिल हुए थे, सभी उत्तीर्ण हो गये। मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान स्थित संत जोसेफ्स सिनियर स्कूल प्रांगण में खुशी का माहौल कायम था। बेहतर अंक आने से छात्र-छात्राएं खुशी झुम रहे थे और एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। वहीं अभिवावक और शिक्षक खुशी से गदगद थे। शिक्षकों ने उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
दसवीं पास होने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि बारहवीं की पढ़ाई स्कूल में ही करेंगे। निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि गणित में श्रेयस राज एवं नयाब बतुल को 100 प्रतिशत एवं विशाल कुमार को 99 प्रतिशत अंक आये है। विज्ञान में शिवम कुमार और रिषिका श्री 99 प्रतिशत, सोशल साइंस में श्रेयस राज एवंनयाब बतुल 99 प्रतिशत, अंग्रजी में श्रेयस राज, साक्षी कुमारी, रोहित राज, इंतखाब नासिर, जाहिद रजा को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं।
उन्होंने बताया कि संस्कृत में दिव्यांशु रंजन को 100 प्रतिशत, अमन कुमार, कुणाल कश्यप रबीश राज और आदित्य को 99 प्रतिशत, हिन्दी में फरहत जमा, रौनक दीप एवं उन्नत कुमार ने 99 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। उर्दू में मन्नान रहमानी 96 और कम्प्यूटर में ऋृषि राज और अमन कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
Be First to Comment