Press "Enter" to skip to content

रेलवे यात्रि’यों को रा’हत, लंबी दू’री की ये 16 ट्रेनें अब ज’नवरी और फर’वरी तक च’लेंगी, देखें लि’स्ट

यात्रियों की सु’विधा के लिए पहले से च’लाई जा रही पूजा स्पे’शल ट्रेनों के संचा’लन की अवधि में विस्’तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के विभि’न्न स्टे’शनों से खुलने और पहुं’चने वाली कुल आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि फरवरी के पहले सप्’ताह तक बढ़ा दी गई है।

इन गाड़ियों का ठह’राव और समय पूर्वव’त रहेगा। सभी कोच आरक्षित श्रे’णी के होंगे तथा यात्रा करने वाले या’त्रियों को कोविड-19 के निय’मों का पालन करना होगा।
पूर्व मध्’य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रा’जेश कुमार ने बताया कि 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परि’चालन अवधि में यात्रियों की मांग को देख’कर विस्’तार किया गया है। उन्होंने बता’या कि टाटा-छपरा पूजा स्पेश’ल ट्रेन अब 29 मार्च तक चला’ई जाएगी। वहीं छ”परा से टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चला’ई जाएगी।

उदयपुर न्यू जलपा’ईगुड़ी साप्ता’हिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक जब’कि न्यू जलपाईगुड़ी उदय’पुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2021 तक चला’ई जाएगी। बरौनी एर्ना’कुलम साप्ता’हिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि एर्नाकु’लम से बरौनी साप्ताहि’क पूजा स्पेशल ट्रेन 31 जन’वरी तक चलेगी। मुजफ्फर’पुर अहमदा’बाद साप्ता’हिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 जन’वरी तक चलेगी। वापसी में अहमदा’बाद मुजफ्फरपु’र स्पे’शल ट्रेन 30 जनव’री तक चलाई जाएगी।

दरभंगा जालं’धर सिटी साप्’ताहिक पूजा स्पे’शल ट्रेन 30 जनवरी तक जबकि जा’लंधर सिटी दरभंगा स्पे’शल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। सहर’सा अमृत’सर स्पेशल ट्रेन 31 जन’वरी तक चलेगी वहीं, अमृ’तसर स’हरसा स्पेशल 1 फरव’री तक चलेगी। दर’भंगा से अमृत’सर के बीच चलने वाली साप्ताहि’क पूजा स्पेशल ट्रेन 29 जन’वरी तक चलेगी। अमृतसर से दर’भंगा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। सह’रसा आनंद विहार टर्मि’नल स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि आनंद विहार टर्मिनल सहर’सा साप्ताहिक पूजा स्पेश’ल ट्रेन का विस्तार 28 जन’वरी तक किया गया है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *