Press "Enter" to skip to content

BSEB Bihar Board exam 2021: बिहार बोर्ड इंट’र प्रायो’गिक परी’क्षा में फेस क’वर भी ल’गाना होगा,नौ ज’नवरी से है प’रीक्षा, दि’शा-नि’र्देश जारी

इंटर की प्रायोगि’क परी’क्षा के दौरान छात्रों को सोश’ल डिस्टे’सिंग के साथ-साथ फेस कवर भी लगा’ना होगा। बिहार बोर्ड ने प्रायो’गिक परीक्षा के लिए सभी स्कूलों के लिए दि’शा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश की मा’नें तो प्रायो’गिक परीक्षा केंद्र पर छात्रों को मा’स्क पहन कर जाना होगा।

पटना जिला शिक्षा कार्या’लय ने इस’की जान’कारी सभी परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। दिशा निर्देश के अनुसार ही सो’शल डिस्र्टेंसग पर प्रैक्टि’कल परीक्षा ली जायेगी। हर केंद्र पर छात्रों को उनके रौल नंबर के अनु’सार बुलाया जाना है। छात्रो का ए’लॉटमेंट घंटे के अनु’सार किया जाना है। जिससे छात्रों के बीच सो’शल डिस्र्टेंं’सग रखी जा सके।

प्रैक्टिकल परी’क्षा शुरू होने के पहले करें से’नेटाइज : प्रैक्टि’कल परीक्षा शुरू होने पहले शि’क्षक और छात्रों को हैंड सेनेटा’इज किया जाना है। परीक्षा शुरू होने के पह’ले लैब को भी सेने’टाइज किया जाना है। डीई’ओ ज्योति कुमार ने ब’ताया कि सभी छात्र को रूमा’ल लेकर आना है। अगर प्रयो’ग के सम’य छींक और खांसी हो’गी तो मुंह और नाक पर रूमाल रखना है। इंटर प्रैक्टिक’ल परीक्षा नौ से 18 जनव’री तक होगी। पटना जिले में 50 ह’जार के लगभग छात्र प्रैक्टि’कल परीक्षा में शामि’ल होंगे।

Share This Article
More from ASSAMMore posts in ASSAM »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *