एसकेएमसीएच में अतिक्रमण’कारियों के शि’कार पुलिस अधि’कारी भी बन रहे हैं। अतिक्रमण’कारियों के खिला’फ कार्रवाई करना एसकेएमसीएच चौ’की के प्रभारी जमादार सुमनजी झा को महंगा पड़ा। रविवार की रात एक महि’ला चाय दुका’नदार सरिता देवी ने उनपर केतली में खौ’लता हुआ चाय चेह’रा पर फेंक दिया। इससे उनका चे’हरा और गर्दन झुलस गया।
आनन फानन में सुम’नजी झा को एसकेएमसीएच के इमर’जेंसी में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्ट’रों ने प्राथ’मिक उप’चार किया। सोमवार सुबह उसे बेहत’र इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। इससे पहले अहि’यापुर थाने की पुलिस ने सुम’नजी झा का बयान दर्ज किया और देर रात आरोपित महिला सरि’ता देवी को गि’रफ्तार भी किया।
जख्मी जमा’दार सु’मनजी झा ने बताया कि एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन के सा’मने कुछ लोग जबरन चाय-नाश्ता की दुकान लगा’ए हुए हैं। सूचना मिला कि मरीज के प’रिजन से नाजायज रुपये वसू’लते हैं। एंबुलेंस को भी आने जाने में परेशा’नी का सामना करना पड़’ता है। एसकेएमसीएच के सुरक्षा गार्ड ने इ’सकी शिका’यत की। इसके सत्’यापन के लिए वे गार्ड के साथ मौके प’र पहुंचे। दुकानदार को हिदा’यत देते हुए दुकान हटा’ने को लेकर चेतावनी दी। इस पर आरो’पित महिला गाली गलौ’ज करने लगी। विरोध करने पर केत’ली में खौलता चाय चेहरा पर फें’क दिया। सो’मवार सुबह उन्हें पट’ना रेफर किया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि महि’ला दुका’नदार को गि’रफ्तार कर लिया गया है। पूछ’ताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरा’सत में भेज दिया गया।
Be First to Comment