Press "Enter" to skip to content

मिलिए बि’हार के नये डी’जीपी और 1988 बै’च के आई’पीएस अधि’कारी एसके सिंघल से, जानें इन’के बारे में

मिलिए बिहार के नये डीजी’पी 1988 बैच के आईपीएस अधि’कारी(1988 batch IPS officer) एसके सिंघल(SK Singhal) से। अब तक डीजीपी का प्र’भार संभा’ल रहे आईपीएस सिंघल के के नये डीजीपी(new DGP of Bihar) बनने की अधिसू’चना गृह विभाग ने शनि’वार को जारी कर दी है। IPS सिंघल पूर्व डी’जीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवा’निवृत्ति लेने के बाद 23 सितं’बर से डीजीपी के प्रभार में थे। इसके अला’वा ये गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निश’मन सेवाएं के महा’निदेशक भी थे।

पंजाब के जालंधर छा’वनी के रहने वाले एसके सिंघल 1987 में आईएफएस बने थे। उसके अगले साल आईपीएस बने। इनकी स्कूली शिक्षा जा_लंधर में ही हुई। जा’लंधर डीएवी कॉलेज से ही इन्होंने स्नात’क की डिग्री ली। गणि’त ऑनर्स में इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। पं’जाब विवि, चंडीगढ़ से इन्होंने गणित में ही स्नात’कोत्तर किया। इसमें भी इन्हें गोल्ड मेडल मिला।

कुछ दिनों तक वे पंजा’ब में ही खाल’सा कॉलेज वीमेंस में लेक्चरर रहे। ये दाना’पुर एएसपी भी रह चुके हैं। बतौर एसपी नालंदा, सी’वान, कैमूर, रोहतास और भो’जपुर आदि जिलों में सेवाएं दी है। वर्ष 2005 में डीआईजी प्रशासन बने। केंद्रीय प्रतिनियु’क्ति पर भी रह चुके हैं। एडीजी मुख्या’लय के महत्पूर्ण दायित्व को भी संभाल चुके हैं। पब्लि’क पॉलि’सी एंड मैनेजमेंट विषय में एमबीए किया है। वर्तमान में म’गध विवि से मैनेजमेंट में डॉ’क्टरेट कर रहे हैं। प्री-पीएचडी में ये मगध विश्ववि’द्यालय के टॉपर थे। इनके पिता सत्य’प्रकाश सिंघल शिक्षक रहे हैं।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *