मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र से एक ट्रक को जब्त किया गया. जिसमे विदेशी मटर लदा था.ट्रक पर लदा मटर की कीमत लाखों में बताया जा रहा है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.
डीआरआई की टीम को जब इसकी सूचना मिली तो ट्रक का पीछा कर बेनी’बाद ओपी क्षेत्र के रमौ’ली गांव में पक’ड़ लिया. डीआ’रआई टीम ने जैसे ही गाड़ी को पकड़ा तो मौके का फाय’दा उठा’ते हुए रमौ’ली गांव में ट्रक लगा’कर फ’रार हो गया. वंही सू’चना पाते ही मौके पर बेनीबा’द ओपी पु’लिस भी पहुचीं.
बता’या गया कि डीआर’आई की टीम को गुप्त सू’चना प्राप्त हुई थी कि दरभं’गा के रास्ते यह मटर ले जाई जा रही है. जिसे लेक’र उन्होंने छापे’मारी की छापेमा’री की भनक जैसे ही मि’ली वैसे ही चालक ट्रक छोड़क’र फरार हो गया.
Be First to Comment