Press "Enter" to skip to content

अस्पताल में कुत्ते नो’चते रहे लड़’की का शव, दो कर्म’चारी सस्पें’ड, जांच कमे’टी बनी

यूपी के संभल में लड़की के शव को कुत्ते के नोचने का वी’डियो वाय’रल होने के बाद सी’एमओ ने वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मचारी को निलंबि’त कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व फार्मे’सिस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीक’रण मांगा गया है। मामले की जांच के लिए दो डाक्टरों की कमेटी गठित कर दी गई है।

बुधवार को असमोली थाना’क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां में हुए हादसे में अम’रोहा जिले के डिडौली था’नाक्षेत्र के गांव में रहने वाली एक लड़की की मौत हुई थी। लड़की भाई पवन के साथ असमो’ली क्षेत्र के गांव शहबा’जपुर कलां में पेट्रोल पंप से डीजल लेने के बाद बाइक से घर लौट रही थी। पंप के सामने ही गन्ना लदे तेज रफ्’तार ट्रक ने बाइक को ट’क्कर मार दी थी। लड़की का शव जिला अस्प’ताल में स्ट्रेचर पर रखा था। इसे लेकर वायरल हुए एक वीडियो में अस्पता’ल प्रशासन की लापर’वाही भी सामने आई थी। स्ट्रेचर पर रखे शव तक कुत्ता पहुंच गया था। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो सच्चा’ई जानने का प्रयास शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में गुरुवा’र शाम को सीएमओ डा.अमिता सिंह जिला अस्पताल पहुंचीं। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्प’ताल के सीएमएस की संस्तुति पर ला’परवाही के मामले में वार्ड ब्वाय विपिन भटनागर और सफाई कर्मचारी प्रदीप सिरस’वाल को निलंबित किया गया है। जबकि ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व फार्मे’सिस्ट को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पूछा गया है कि ऐसी लाप’रवाही क्यों की गई?

दो डाक्टरों की जांच कमे’टी गठित
सीएमओ ने कहा कि शव तक कुत्ते पहुंचने के मामले की स’च्चाई जानने के लिए जां’च कराई जाएगी। इसके लिए दो डाक्टरों की कमेटी गठित कर दी है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्र’वाई अमल में लाई जाएगी। इससे पहले जिला अस्पताल के सीए’मएस डा.सुशील कुमार ने इस मामले को लेकर जिम्मे’दारी से बचने का प्रयास किया। उनका कह’ना रहा कि परिज’नों के इंकार करने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया था। परि’जनों ने शव कहां रखा और क्या घटना हुई, इसकी जानका’री उन्हें नहीं है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NewsMore posts in News »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *