Press "Enter" to skip to content

सीएम योगी के बाद अब प्रधा’नमंत्री मोदी को फोन पर मा’रने की धम’की, आ’रोपी गिरफ्’तार

दिल्ली पुलिस की गुरुवार को उस समय नींद उड़ गई, जब पु’लिस को कॉल कर एक शख्स ने प्रधा’नमंत्री मोदी को मारने की धम’की दी। तत्काल पुलिस की सारी यूनि’ट सक्रिय हो गई और कॉलर को ट्रेस करना शुरू किया गया। कुछ ही देर में पुलि’स कॉलर तक पहुंच गई और उसे दबोच लिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि उक्त शख्स शराब के नशे में था और नशे में ही उसने पुलिस को कॉल कर दिया था। आरोपी की प’हचान नितिन के तौर पर की गई है, जो दक्षिणपुरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस अधि’कारी ने बताया कि उन्हें कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया था कि वह दक्षिणपुरी इलाके के ब्लॉक-18 में स्थित म’कान संख्या-198 से बोल रहा है और वह मोदीजी की हत्या कर देगा। जिसके बाद तत्’काल अम्बेडकर नगर थाने की पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कॉलर को ट्रेस कर गिर’फ्तार कर लिया। आरो’पी शख्स पूरी तरह से नशे में था और नशे में ही उसने फोन किया था। फिल’हाल पुलिस आरो’पी से पूछ’ताछ कर रही है।

सीएम योगी को दो बार मिल चुकी है धमकी
प्रधान’मंत्री मोदी से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दो बार फोन पर जान से मारने की धम’की मिल चुकी है। अभी चार दिन पहले ही डायल 112 पर जान से मार’ने की धमकी भरा मैसे’ज आया था। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी की तलाश में जुट गई। धमकी देने वालो आरोपी नाबालिग था, जिसने मैसेज में अप’शब्दों का प्रयोग किया था। पुलिस ने आ’रोपी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया था। उसके पास मोबाइल और सिम बराम’द कर लिया। पूछता’छ के बाद पुलिस ने आ’रोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को सीए’म योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धम’की भी यूपी पु’लिस के 112 मुख्या’लय में एक वॉट्स’एप मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में लिखा है कि ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समु’दाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।’ आरोपी कमरान को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्’तार कर लिया था। आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिर’फ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परि’णाम भुगतने की धमकी दी गई। यूपी एटीएस ने इसकी जा’नकारी महाराष्ट्र एटीएस के साथ साझा की। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के फैसल को गिरफ्’तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक यह दारुसलम कॉलोनी, मदीना चौक, नासि’क का रहने वाला था।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *