Press "Enter" to skip to content

BJP विधा’यक को लु’भाने में चौत’रफा घिरे लालू, पट’ना में FIR तो रांची में बंग’ला से RIMS हुए शिफ्’ट

भाजपा विधायक को फोन करने और मंत्री पद का प्र’लोभन देकर सम’र्थन मांगने के मा’मले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। उनपर कानूनी हथियारों से चौतरफा वार शुरू हो गया है। पटना के निग’रानी थाने में भाजपा विधा’यक ललन पासवान ने उनपर एफआईआर कराई है तो रांची में भाज’पा नेता अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाईकोर्ट में जन’हित याचिका दायर की है। इस बीच रांची के केली बंगले (रिम्स निदेशक आवास) से लालू को रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उधर, चारा घोटाले में लालू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झा’रखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

ललन पासवान ने कराया केस
प्रलो’भन मामले में भाजपा विधा’यक ललन पासवान के आवेदन पर गुरुवार को नि’गरानी थाने में लालू प्रसाद के खिलाफ कांड संख्या 29/20 दर्ज कर लिया गया है। विधायक का आरोप है कि सोची-समझी साजिश के तहत लालू ने उन्हें मंत्री पद का लालच देकर वोट खरी’दने की कोशि’श की। विधायक ने जेल के अंदर से एनडीए सर’कार गिराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।

वि’धायक ने अपने आवेदन में कहा कि 24 नवम्बर को शाम 6.19 बजे उनके मो’बाइल नम्बर 9771710340 पर 8051216302 नम्बर से फोन आया। फोन उठाने पर दूसरी तरफ से ब’ताया गया कि मैं लालू प्रसाद बोल रहा हूं। बातचीत के दौरान उन्हें विधान’सभा अध्यक्ष के चुनाव से अनुपस्थित रहने के लिए मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया। जब मैंने कहा कि मैं पार्टी से जुड़ा हूं मेरे लिए यह गलत है तो, उन्होंने कोरोना का बहाना बनाकर अनु’पस्थित होने की बात कही। विधायक का आरोप है कि उनका वोट खरीदने और एनडीए की सर’कार गिराने के लिए जेल के अंदर से मुझे फोन कर लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी और महागठ’बंधन के पक्ष में वोट लेने की कोशिश की।

ट्विटर ने सुशील कुमार मोदी के ट्वीट को हटाया
पूर्व उपमु’ख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जिस ट्वीट से यह जानकारी सार्वजनिक की थी कि रांची जेल से लालू प्रसाद ने भाजपा विधायक को फोन कर महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ने वाले विधा’नसभा अध्यक्ष के प्रत्या’शी को वोट देने को कहा था, ट्विटर ने उस ट्वीट को ही हटा दिया। ट्विटर का कहना है कि सुशील मोदी ने इस ट्वीट में उस नंबर को भी सार्वज’निक कर दिया जिससे लालू प्रसाद ने एनडीए विधायक को फोन किया था। किसी का नंबर सार्वज’निक नहीं किया जाना चाहिए और यह नियमों के खिलाफ है। बीते 24 नव’म्बर को सुशील मोदी ने अंग्रेजी में ट्वीट किया था कि रांची जेल में बंद लालू प्रसाद ने एनडीए विधायक ललन पास’वान को फोन किया। फोन पर लालू प्रसाद ने यह कहा कि वे महागठ’बंधन के विस अध्यक्ष के प्रत्या’शी को वोट दें तो मंत्री बनाया जाएगा। इस पर सुशील मोदी ने उस नंबर पर फोन लगाया तो लालू प्रसाद ने खुद ही उस फोन को रिसीव किया।

मांझी व सहनी बोले- लालू ने मुझे भी फोन किया था
पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार विधा’नसभा चुनाव का परि’णाम आने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें भी कई बार फोन किया पर मैंने उनसे फोन पर बात नहीं की। कहा, हमा’रे लोगों को फोन कर मुझसे बात कराने को लालू जी बोल रहे थे। वहीं, वीआईपी के अध्यक्ष एवं पशु’पालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि रांची से लालू प्रसाद ने मुझे भी फोन किया था। जेल से लालू प्रसाद की बात’चीत का ऑडियो-वीडियो है। मगर अति’पिछड़ा का बेटा हूं। जो एक बार तय कर लिया तो उससे मुकरने वाला नहीं।

रांची में लालू के खिलाफ ज’नहित याचिका
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिला’फ जेल में रहते मोबाइल से बात कर उन पर सरकार गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए भाज’पा नेता अनुरंजन अशोक ने जनहित याचिका दायर की है। झार’खंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि लालू प्रसाद जेल में रहते मोबाइल फोन का इस्’तेमाल कर बिहार स’रकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। यह जेल मैनुअल का उल्लंघन है। जेल प्रशासन और सर’कार उन्हें यह सुविधा किस नियम के तहत उपल’ब्ध करा रही है, इसकी जांच कराने का आग्रह हाईकोर्ट से किया गया है। प्रार्थी के अधिव’क्ता राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले की शुक्र’वार को ही सुनवाई करने का आग्रह हाईकोर्ट से किया जाएगा।

निदेशक बंग’ला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किए गए लालू
चारा घोटाले में सजा’याफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुरुवार को रिम्स के निदेश’क बंगला से हटाकर पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रिम्स निदेशक के आदेश के बाद रिम्स अधी’क्षक डॉ विवेक कश्यप ने बुधवार शाम जेल अधीक्ष’क को पत्र लिखकर जल्द से जल्द लालू प्रसाद को निदेशक बंगला (केली बंगला 1) से पेइंग वार्ड के कमरा संख्या ए 11 में स्थानां’तरित करने का अनु’रोध किया था। इसी कमरे में लालू प्रसाद का इलाज पहले भी चल रहा था। पत्र मिलने के बाद जेल अधीक्षक हामिद अख्तर गुरुवार दो’पहर दो बजे के करीब ही रिम्स निदेशक बंगला पहुंच गए थे। वहां से पूरी सुर’क्षा में शाम चार बजे लालू प्रसाद को एंबुलेंस से पेइंग वार्ड लाया गया। लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड लाने से पहले रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने खुद पेइंग वार्ड आकर उन्हें रखने की व्यवस्था का मुआ’यना किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *