Press "Enter" to skip to content

बांग्लादेश से भा’गकर भारत आए 14 रोहिंग्या राज’धानी एक्स’प्रेस से गिरफ्’तार

भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर अगरतला-नई दिल्ली स्पेशल राज’धानी एक्स’प्रेस से यात्रा कर रहे 14 अवैध विदेशी नागरिकों (रोहिंग्या समुदाय) को रेल पुलिस ने गिरफ्’तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। एनएफ (नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर) रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि अलीपुर द्वार के रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षा नियं’त्रण कक्ष के हेल्प’लाइन नंबर 182 पर उक्त ट्रेन से एक यात्री ने सूचना दी थी। सूच’ना देने वाले यात्री ने बताया कि कोच नं. बी 10 में कुछ यात्री अप्रत्या’शित व्य’वहार कर रहे हैं।

अलीपुर द्वार रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने तुरं’त इसकी जान’कारी कटिहार मंडल के न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन को दी। न्यू जलपा’ईगुड़ी ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी के अधि’कारी व कर्मचारी जांच के लिए गए। ब’दरपुर से सवार हुए 14 यात्री ऐसे पाए गए जिनके पास भारतीय नागरि’क होने का कोई भी वैद्य दस्ता’वेज व पहचान पत्र नहीं था। टिकटों की जांच में यह पता चला कि वे लोग नक’ली नाम यानी अन्य के नाम पर तैयार टिक’टों पर यात्रा कर रहे थे। उसके बाद सभी 14 यात्रियों को ट्रेन से उतार कर थाना लाया गया। पूछ’ताछ के दौरान पता चला क ये सभी बांग्’लादेश में कॉक्स बाजार रिफ्’यूजी कैंप से भाग कर भारत में प्रवेश किए थे। न्यूजलपा’ईगुड़ी जीआरपी ने विदेशी संशोधन अधि’नियम की धारा 14 ए के तहत माम’ला दर्ज कर आगे की कार्र’वाई की

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *