Press "Enter" to skip to content

मेल होने पर घर से बुलाकर ले गया दोस्त और मार दी गोली

बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. बीपीएससी से चयनित एक युवा शिक्षक, सुमन सौरभ, को उनके ही पुराने दोस्त ने बातचीत के बहाने घर से बुलाया और फिर आम के बाग में ले जाकर गोली मार दी.

यह वारदात ताजपुर चौर इलाके की है, जहां तीन लोगों ने मिलकर साजिश के तहत हमला किया. सुमन सौरभ हाल ही में सरकारी शिक्षक के पद पर चयनित हुए थे. फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. उनके शरीर में लगी गोली के चलते स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.

पीड़ित के परिजन बताते हैं कि जिस दोस्त ने सुमन को बुलाया, उसके साथ पहले मनमुटाव हुआ करता था. हालांकि, बाद में दोनों में मेल-मिलाप हो गया था. रविवार शाम को वही दोस्त घर आया और उन्हें बहाने से अपने साथ ले गया. रास्ते में दो और युवक साथ हो गए, और फिर तीनों मिलकर सुमन को बगीचे में ले गए, जहां उन्हें निशाना बनाया गया.

गोली लगने के बाद घायल सुमन पेड़ के नीचे छिप गए. हमलावरों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान सुमन ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाई को फोन कर मदद मांगी. सूचना मिलने पर भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमन को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है और हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *