Press "Enter" to skip to content

चिराग़ पासवान ने की बैठक तो चढ़ने लगा सियासी पारा

बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हलचल मची हुई है. तैयारियों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान को लेकर चर्चा जोर-शोर से हो रही है.

दरअसल, पिछले 16 मई को राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में पार्टी की ओर से तय किया गया कि, लोजपा (रामविलास) एनडीए को सहयोग तो करेगी लेकिन, गठबंधन में पार्टी की पहचान स्वतंत्र होगी. इसके बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ और चिराग पासवान की ओर से एनडीए में टेंशन बढ़ाने की बात कही जा रही है.

चिराग पासावान के जीजाजी और जमुई के सांसद अरुण भारती भी मुखर कर अपनी बातों को रख रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिये उन्होंने पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने चिराग पासवान को लेकर अपनी बात रखी.

दरअसल, अरुण भारती ने लिखा कि. ‘बहुजन की पहचान, भाई चिराग पासवान’ 16 मई को प्रदेश कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी की व्यापक स्वीकार्यता और लोकप्रियता समाज के हर तबके, विशेष रूप से दलित, बहुजन, युवा और नारी शक्ति के बीच स्पष्ट रूप से स्थापित है. इसके बावजूद कुछ राजनीतिक शक्तियां बार-बार उन्हें केवल एक वर्ग विशेष के नेता के तौर पर सीमित करने का प्रयास करती हैं, जो पूर्णतः अनुचित और अस्वीकार्य है.

लोजपा (रामविलास) किसी एक जात की पार्टी नहीं
आगे अरुण भारती ने यह भी लिखा कि, ‘हमारी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता बिहार की जनता, विशेष रूप से दलित, बहुजन, युवा और महिलाओं के बीच चिराग पासवान जी की लोकप्रियता, आकर्षण और व्यापक स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए उन्हें बहुजन समाज के एक प्रभावशाली और बृहद नेता के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है. इस दिशा में पार्टी अपना हरसंभव प्रयास और योगदान सुनिश्चित करेगी.’

इस तरह से एक बार फिर चिराग पासवान की पार्टी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. साफ तौर पर कह दिया है कि, लोजपा (रामविलास) एक जाति की पार्टी नहीं है. हालांकि, पिछले दिनों चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुालाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि, ‘एनडीए में शीर्ष नेतृत्व के लिए कोई रिक्त स्थान नहीं है.’

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *