रक्सौल अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एक कार्यक्रम के बीच भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित को विदाई दी गयी. बतौर अनुमंडल पदाधिकारी अपना कार्यकाल सफलता के साथ पूरा करने के बाद सरकार ने उनका तबादला नगर आयुक्त मुंगेर के पद पर कर दिया है.

इस दौरान नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे. रक्सौल में अपने कार्यकाल को याद करते हुए सुश्री दीक्षित ने कहा कि रक्सौल में कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी और यहां की आम जनता से काफी स्नेह मिला है.



वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सुश्री दीक्षित को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. मौके अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी, कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे.



इधर, नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिलें और सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे. लोग अपनी किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव को लेकर मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.



Be First to Comment