प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक ऐसी महत्वाकांक्षी स्कीम है, जिसका मकसद है हर उस इंसान को पक्का घर देना जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जिसके पास अपना घर नहीं है। यह योजना 25 जून 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी और तब से ये लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है।

हाल ही में खबर आई है कि इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है। पहले ये तारीख 15 मई 2025 थी, लेकिन अब सरकार ने और समय दे दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।



प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद है कि देश के हर कोने में, चाहे वो शहर हो या गांव, हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले। ये योजना दो हिस्सों में बंटी है – पीएम आवास योजना (शहरी) यानी PMAY-U और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) यानी PMAY-G। शहरी इलाकों में ये योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, निम्न आय वर्ग में आते हैं या मध्यम आय वर्ग के हैं।



वहीं, ग्रामीण इलाकों में ये योजना उन लोगों को टारगेट करती है जिनके पास पक्का घर नहीं है या जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है, जिससे घर खरीदना या बनाना आसान हो जाता है।



अब तक आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस स्कीम के तहत 92.61 लाख से ज्यादा घर बन चुके हैं। ये योजना खास तौर पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Be First to Comment