मोतीपुर में कथित रूप से मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए एक किशोरी को सरेआम सिर मुड़वाकर घुमाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो नगर परिषद के एक वार्ड का बताया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो में किशोरी मोबाइल चोरी करने की घटना से इंकार कर रही है.



फिर भी इसे दोषी ठहराया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला समेत अन्य लोग एक किशोरी को लोहे की चेन से दोनों हाथ पीछे कर ताला लगा कर बांध दिया है.



किशोरी कह रही है कि उसने किसी का मोबाइल नहीं चुराया है. उसने तो पड़ोस के ही एक व्यक्ति से बात करने के लिए मोबाइल मांगी थी. जबकि वीडियो में एक महिला समेत एक अन्य व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाता दिख रहा है.



थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जतायी है. बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी या शिकायत नहीं मिली है.
Be First to Comment