Press "Enter" to skip to content

पानी की किल्लत पर किया हंगामा

नाथनगर प्रखंड क्षेत्र की बेलखोरिया पंचायत के सोखर में पानी की किल्लत को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. कहा कि पेयजल संकट का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो नाथनगर-दरियापुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीणों की माने तो बीते 15 दिनों से गांव के लोग बूंद बूंद के लिए तरस गए है. कई वार समस्या को लेकर पीएचईडी के अधिकारी से मिलकर भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

कहा कि पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य से भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. लोगों ने थक हारकर बोरिंग के नजदीक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर कपिलदेव यादव, दीपक कुमार, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.

मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पीएचईडी के अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया है, जल्द समाधान होगा. बीडीओ ने भी समाधान का आश्वासन दिया है.

Share This Article
More from FEMALEMore posts in FEMALE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *