Press "Enter" to skip to content

युवती ने मनचलों पर ऐसा हमला किया कि आंत बाहर आ गई

बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें ऑर्केस्ट्रा से लौट रही डांसर पर कुछ युवकों ने रास्ता रोककर छेड़खानी की और मारपीट की.

घटना में युवती ने आत्मरक्षा में चाकू से हमला किया, जिससे तीन युवक घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी आंत बाहर आ गई. वहीं, पिटाई से घायल हुई डांसर की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है.

पीड़िता गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है. वह वर्तमान में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी. गुरुवार की रात वह बिरौल थाना के पोखराम गांव में एक उपनयन संस्कार में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अन्य कलाकारों और उद्घोषक के साथ टेंपो से वापस लौट रही थी.

टेंपो घेर युवकों ने बाल पकड़कर बाहर निकाला
विशनपुर गाछी के पास जैसे ही टेंपो पहुंचा, आधा दर्जन से अधिक युवकों ने वाहन को घेर लिया और खुशी को बाल पकड़कर टेंपो से बाहर खींच लिया.

आरोप है कि युवकों ने डांसर के साथ छेड़खानी की और फिर बुरी तरह पिटाई की. जान बचाने के लिए खुशी ने अपने पास मौजूद चाकू से वार किया, जिसमें तीन युवक शिवम मिश्रा (19), सत्यम मिश्रा (18) और शिवम सिंह (20) घायल हो गए.

जख्मी युवकों का कहना है कि वे सिर्फ ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे. युवती को पिटते देख बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन पर चाकू से हमला हो गया. हालांकि, युवती ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से आत्मरक्षा की बात कही है. घायल युवती और सभी युवक दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद ऑर्केस्ट्रा संचालक फरार हो गया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *