जेडीयू के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम बेतिया पहुंचे. जहां वे मंच से भावुक हो गए और अचानक गाना गाने लगे.

मामला बिहार के बेतिया स्थित सिकटा के झझरी गांव का है. जहां ग्रामीणों को संबोधित करने के लिए पूर्व मंत्री पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम का भव्य स्वागत किया गया.


उन्हें चांदी का मुकुट तो पहनाया ही गया लेकिन इसके साथ उन्हें सिक्कों से तौलकर भी सम्मानित किया गया. इस तरह से जनता की ओर से बेशुमार प्यार पाकर पूर्व मंत्री खर्शीद आलम भावुक हो गए.


मंच से खुर्शीद आलम अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और अचानक गाना गाने लगे. उन्होंने ‘सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं…’ गाना देखते ही देखते गाना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच उत्साह भी खूब देखा गया.


इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की ओर से कमेंट्स भी आ रहे हैं. बेतिया में अपने संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की बात भी कही.


Be First to Comment