बिहार में इन दिनों शादी का कार्ड सुर्खियों में छाया हुआ है. कई लोगों के कार्ड सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी तक नहीं रोक पा रहे. इसी क्रम में एक और कार्ड सामने आ गया है, इसे देखकर लोग सिर पकड़ ले रहे हैं.

मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से जुड़ा है. जहां का एक शख्स आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन निकला. इतना ही नहीं, उसने खुद के वेडिंग कार्ड पर लालू यादव की तस्वीर भी छपवाई.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. कार्ड पर नजर डालें तो, उस शख्स का नाम रविश यादव है. इसने अपनी शादी के कार्ड पर लालू यादव की फोटो छपवाई है.


इसके साथ ही लिखा कि, ‘लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद.’ खबर की माने तो, रविश का कहना है कि, उसकी शादी में जब तक लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य नहीं आएगा, तब तक वह जयमाला नहीं डालेगा.


इस वायरल वेडिंग कार्ड को लोग अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह कार्ड सुर्खियों में छा गया है.


Be First to Comment