रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेच रहे 12 वेंडरों को गिरफ्तार किया है.

इस अभियान में रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (13022) से तीन महिला वेंडरों को भी आरपीएफ की महिला टीम ने पकड़ा.


आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी 12 अवैध वेंडरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन सभी को रविवार को सोनपुर के रेल कोर्ट में पेश किया जायेगा.





Be First to Comment