Press "Enter" to skip to content

Bihar assembly election 2020: राहुल गांधी आज बिहारी’गंज और अर’रिया में करेंगे चुना’वी जन’सभा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ेगा। तीसरे च’रण में होने वाले चुनाव वाले ऐरिया में आज कांग्रेस के पूर्व अघ्यक्ष राहुल गांधी की दो जनस’भाएं होंगी। विधान पार्षद सह मीडिया समन्वय समिति के संयोजक प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबो’धित। श्री गांधी की पहली जन’सभा मधेपुरा के उच्च विद्यालय बिहारीगंज में दोपहर 12 बजे होगी। जबकि दूसरी जनसभा दोपहर डेढ़ बजे आजाद एकेडमी स्कूल हॉस्पि’टल रोड अटारी, अररिया में होगी।

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं का चुनाव शेड्यूल

उत्तरप्रदेश के मुख्य’मंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजेन्द्र स्टेडियम मैदान, कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बिस्फी,मधुबनी, दरभंगा के केवटी और सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी जनस’भाएं करेंगे। बिहार भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा के अन्य नेताओं में उपमुख्’यमंत्री सुशील कुमार मोदी आनंदपुर पब्लिक स्कूल मैदान, हायाघाट दरभंगा में रोड शो करेंगे। साथ ही वे पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर में भी रोड शो करेंगे।

 

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव किशनगंज के बहादुरगंज, पूर्णिया के बायसी और अररिया के जोकिहाट में चुनावी जन’सभा को संबोधि’त करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य’मंत्री नित्यानंद राय अररिया में सिकटी,फारबिसगंज, नरपतगंज और सुपौल के छातापुर, पूर्णिया के बनमनखी में चुनावी जन’सभा को संबोधि’त करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और भोज’पुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव’ निरहुआ ‘ परिहार सीतामढ़ी, मधुबनी के बेनीपट्टी, खजौली और लौकहा में चुनावी सभा को संबो’धित करेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्वा’स्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बगहा, रीगा व औराई तो झारखंड के पूर्व मुख्यमं’त्री बाबूलाल मरांडी कटिहार में सभा करेंगे। पूर्णिया ग्रामीण पश्चिम भाग में रानीपतरा तक पदयात्रा भी करेंगे। वहीं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या और बिहार भाजयुमो अध्यक्ष दुर्गेश सिंह किशनगंज में चुनावी जन’सभा को संबोधित करेंगे।

 

एनडीए प्रत्याशि’यों के पक्ष में आज नीतीश कुमार की छह सभाएं

मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय संवाद के तहत बुधवार को एनडीए प्रत्याशियों के सम’र्थन में छह चुनावी सभाओं को संबो’धित करेंगे। उनकी जनस’भाएं 4 नवम्बर को मधेपुरा से किशनगंज, अररिया एवं सह’रसा जिलों में होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पहली सभा किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान’सभा में उच्च विद्यालय मैदान पौआखाली, दूसरी सभा कोचाधामन विधान’सभा के फुलवारी धनसोना में करेंगे।

 

तीसरी और चौथी सभा अररिया जिले में अररिया विधान’सभा के सुभाष स्टेडियम तथा रानीगंज विधान’सभा के लालजी उच्च विद्यालय का मैदान में संपन्न होगी। वहीं पांचवी सभा सहरसा जिला में महिषी विधान’सभा के उच्च विद्यालय मैदान नवह’ट्टा में होगी। इसके बाद नीतीश कुमार सड़क मार्ग से मधेपु’रा जिला पहुंचकर मधेपुरा विधान’सभा के रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान की सभा को संबोधि’त करेंगे। वे सड़क मार्ग से ही कैम्प आ’वास के लिए प्ररहेंगे।स्थान करेंगे। पार्टी के पूर्व एमएलसी ललन कुमार सर्राफ भी सभाओं में साथ रहेंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *